निरसा सीएचसी में आरटीपीसीआर टेस्ट जांच शिविर का आयोजन
निरसा सीएचसी में आरटीपीसीआर टेस्ट जांच शिविर का आयोजन

निरसा सीएचसी में आरटीपीसीआर टेस्ट जांच शिविर का आयोजन

धनबाद , 31 अक्टूबर (हि.स.) । धनबाद उपायुक्त के निर्देशा पर निरसा क्षेत्र के मैथन थर्मल पावर लिमिटेड, निरसा प्रखंड कार्यालय निरसा सीएचसी समेत आदि क्षेत्रों में आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर निरसा सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर रोहित गौतम व निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय के देख-रेख में किया जा रहा है। निरसा बीडीओ विकास कुमार राय ने बताया कि निरसा क्षेत्र में 1200 कोरोना जांच करने का लक्ष्य है। जिसे पूरा करने में हमारी टीम लगी हुई है। इसके लिए तीनों जांच केंद्रों के लोगों से जांच करवाने की अपील भी की जा रही है। शिविर में सभी एएनएम, लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर चिकित्सा कर्मी, ब्लॉक कर्मी अपने स्तर से लगे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/बिमल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in