निजी कोचिंग संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार : आजसू
निजी कोचिंग संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार : आजसू

निजी कोचिंग संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार : आजसू

रांची, 23 जुलाई (हि. स.)। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल मनीष नाथ शाहदेव ने राज्य सरकार से प्रदेश में उच्च शिक्षा की रीढ़ के रूप में स्थापित निजी कोचिंग संस्थानों को बंद होने से बचाने एवं इन कोचिंग संस्थानों के तमाम अध्यापकों और कर्मचारियों के जीविकोपार्जन पर मंडरा रहे संकट से राहत देने के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। शाहदेव ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में निजी कोचिंग संस्थान, राज्य के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के उज्ववल भविष्य बनाने में अहम योगदान निभाते है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राएं पूर्ण रूपेण निजी कोचिंग संस्थानों पर आश्रित रहते है। वहीं इन निजी कोचिंग संस्थानों के बदौलत लाखों परिवारों को रोजगार प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के स्तर को उठाने एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य में अहम योगदान देने वाले कोचिंग संस्थानों पर बंद होने का खतरा आन पड़ा हैं। लगातार चार महीनों से बंद रहने के कारण इन संस्थानों पर आश्रित शिक्षाविदों एवं कर्मचारीगणों के जीवनयापन पर संकट के बादल मंडराने लगे है। उन्होंने कहा कि आजसू मांग करती है कि वर्तमान सरकार निजी कोचिंग संस्थानों के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान कर इन कोचिंग संस्थानों को संजीवनी बूटी देने का कार्य करे। अगर राज्य सरकार जल्द ही इस विषय पर पहल नही करती है तो आजसू निजी कोचिंग संस्थानों के साथ मिलकर आंदोलन की राह पकड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in