नया कृषि बिल किसानों के लिए मौत का फरमान: रब्बानी
नया कृषि बिल किसानों के लिए मौत का फरमान: रब्बानी

नया कृषि बिल किसानों के लिए मौत का फरमान: रब्बानी

पाकुड़,26 सितम्बर(हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसानों की भलाई नहीं बल्कि उनकी मौत का फरमान है। ये बातें शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिला प्रभारी गुलाम रब्बानी ने संवाददाताओं से कहीं। रब्बानी ने कहा कि मजदूरों और किसानों के साथ कांग्रेस संपूर्ण विपक्षी खड़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने जहाँ लोक सभा में बिना चर्चा के कृषि बिल बहुमत के बल पर पारित किया वहीं राज्य सभा में इसे अपनी हठधर्मिता पारित कराया। इसका कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा पारित बिल किसानों के लिए मौत का फरमान है। इस बिल के जरिए मोदी सरकार ने किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। आने वाले दिनों में देश के अन्नदाता खुद दाने दाने को मोहताज हो जाएँगे। आज देश के 62 करोड़ से ज्यादा किसान- मजदूर सड़कों पर उतर कर इस बिल का विरोध कर रहे है और सरकार उनपर डंडे बरसा रही है। कांग्रेस इस का कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल की आड़ में कॉरपोरेटरों को अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की जमीन पर कब्जा कराना चाहती है। किसानों को उनका गुलाम बना देना चाहती है, ताकि किसानों की मेहनत के बल पर पूँजीपति ऐश कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in