धनबाद में टेलिमेडिसिन स्टूडियो से अब तक 1457 लोगों को मिली ऑनलाइन परामर्श।
धनबाद में टेलिमेडिसिन स्टूडियो से अब तक 1457 लोगों को मिली ऑनलाइन परामर्श।

धनबाद में टेलिमेडिसिन स्टूडियो से अब तक 1457 लोगों को मिली ऑनलाइन परामर्श।

धनबाद, 05 सितंबर (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से शनिवार तक 1457 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया। यहां से कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) के 152, सदर अस्पताल के 290, निरसा पॉलिटेक्निक के 419, बीसीसीएल अस्पताल भूली के 117, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 375 तथा पीएमसीएच के 104 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया गया। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श देने के लिए 27 अगस्त को सर्किट हाउस से मेडिसन स्टूडियो शुरू किया गया। यहां से मरीजों को चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों द्वारा मरीजों को दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in