धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में 8 सफाई कर्मियों को हटाने का फरमान जारी।
धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में 8 सफाई कर्मियों को हटाने का फरमान जारी।

धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में 8 सफाई कर्मियों को हटाने का फरमान जारी।

धनबाद, 10 अगस्त (हि.स.) । धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में लगभग 12 वर्षों से कार्यरत 8 सफाई कर्मियों को नगर निगम के द्वारा हटाने का फरमान जारी कर दिया गया है। जिसके बाद सफाई कर्मियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बाहर से लौटे प्रवासियों को काम देने की बात कह रही है। दूसरी तरफ 12 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को अगर इस कोरोना काल में हटा दिया जाए तो वह इस समय कहां जाएंगे ? वहीं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राशिद रजा ने कहा कि वार्ड नंबर 14 इतना बड़ा है कि वर्तमान में कार्यरत 23 सफाई कर्मी भी वहां पर कम पड़ रहे हैं। ऐसे में 8 सफाई कर्मचारियों को हटाने का फरमान नगर निगम के द्वारा दिया गया है, जो सरासर गलत है। वर्तमान में कार्यरत 23 सफाई कर्मचारियों के रहने पर भी ठीक ढंग से सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में अगर 8 कर्मचारी और कम कर दिए जाएंगे तो स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रवासी मजदूरों को काम देने की बात सरकार कह रही है। वहीं दूसरी तरफ कार्यरत मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान अगर सरकार हटाइएगी तो अभी यह लोग कहां जाएंगे ? इनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न होगी। सफाई कार्य में लगे महिलाओं का कहना है कि 10-12 वर्षों से वह अपनी सेवा नगर निगम में दे रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान अगर अभी हटा दिया जाए तो वह कहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत लोगों के पति भी नहीं है और जिनके पति हैं वह काम करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में पूरे घर की जिम्मेवारी हम पर ही है। सरकार से इस निर्णय पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in