धनबाद डीसी ने चिरकुंडा और एनएच-2 चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
धनबाद डीसी ने चिरकुंडा और एनएच-2 चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

धनबाद डीसी ने चिरकुंडा और एनएच-2 चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

धनबाद , 15 अक्टूबर (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार ने गुरुवार को चिरकुंडा चेक पोस्ट एवं एनएच-2 चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में अन्य राज्य एवं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का संक्रमण नहीं फैले तथा लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों चेक पोस्ट पर सुबह 7:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। बिना जांच के किसी को भी जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने के लिए टीम को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी होगी। धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन पाली में चौबीसों घंटे रेल मार्ग से आने वालों की कोरोना जांच की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी निरसा, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in