धनबाद एसडीओ , सिटी एसपी ने किया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण।
धनबाद एसडीओ , सिटी एसपी ने किया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण।

धनबाद एसडीओ , सिटी एसपी ने किया चिरकुंडा और मैथन चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण।

धनबाद , 21 अगस्त (हि.स.) । धनबाद अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम तथा सिटी एसपी आर रामकुमार ने शुक्रवार को चिरकुंडा तथा मैथन चेकपस्ट तथा टोल प्लाजा का औचक निरीक्षण किया। टोल प्लाजा में कर्मचारी एवं उसके संचालक बिना मास्क के पाए गए। एसडीएम ने टोल प्लाजा के कर्मचारी एवं उसके संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को सख्ती से कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करने तथा बिना पास के किसी को भी बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पंजाब नेशनल बैंक की चिरकुंडा शाखा के कर्मचारी समिर ठाकुर को बिना पास के झारखंड में प्रवेश करते पाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन बैंक आना-जाना करते हैं। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें होम कॉरेंटिन में रहने तथा एग्यारकुंड के बीडीओ को श्री ठाकुर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही यह निर्देश दिया कि ईसीएल या डीवीसी के कर्मचारी जो पश्चिम बंगाल से झारखंड में आना-जाना करते हैं उन्हें आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयेनद्र कुमार, अंचल अधिकारी एमएन मंसूरी भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in