दो समुदाय के बीच कब्रिस्तान को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझाया गया
दो समुदाय के बीच कब्रिस्तान को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझाया गया

दो समुदाय के बीच कब्रिस्तान को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझाया गया

गोड्डा, 10 नवंबर (हि.स)। जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी पंचायत में उत्पन्न कब्रिस्तान में दफनाने का विवाद पुलिस की गंभीर पहल के बाद सुलझा लिया गया। मशक्कत के बाद मंगलवार को न्यायालय द्वारा दिए गए कब्रिस्तान की जमीन में ही बुजुर्ग महिला के शव को दफनाया गया। एसडीपीओ केके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, अंचलाधिकारी खगेंद्र महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव सहित कई अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी ने आखिरकार प्रशासन माहौल को बिल्कुल शांत रखते हुए सुरक्षित ढंग से शव को दफन कराने में कामयाब हुए। इस बीच सोमवार से मंगलवार तक में कई बार दोनों समुदाय के बीच में झड़प की भी संभावना आई। लेकिन पुलिस प्रशासन इतने चौकन्ने थे कि किसी प्रकार की भिड़ंत या कोई अन्य घटना नहीं होने दिया। रविवार को ही थाना क्षेत्र के बस्ता गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद सोमवार को शव को दफनाने के लिए भुम्फोड़नाथ महादेव मंदिर के शिव गंगा के निकट मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कब्र की खुदाई की जा रही थी। इसका की भुम्फोड़ नाथ महादेव मंदिर के साधु , संत ,पुजारी , श्रद्धालुओं सहित इलाके के हिंदू समाज के लोगों ने जोरदार विरोध किया। मुस्लिम समुदाय के लोग कह रहे थे कि सर्वे खतियान में इस शिवगंगा के निकट पुराना कब्रिस्तान चिन्हित है इसलिए शव दफन करेंगे। लेकिन भुम्फोड़नाथ महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी गोविंद बाबा (80) सहित अन्य पुजारियों साधु-संतों श्रद्धालुओं आदि ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में शिवगंगा के निकट कब्रिस्तान होने की बात को सुनी तक नहीं है देखना तो दूर है। इसी बात पर सोमवार को पूरे दिन वार्तालाप जारी रहा। फिर शाम को एक पंचनामा तैयार किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शव को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बस्ता गांव के निकट दान लिए गए जमीन पर ही शव दफनाया जाएगा। लेकिन जब वहां दफनाने की बात चलने लगी तो जमीन दान देने वाले ढोली जाति के लोगों ने कहा कि उन्होंने जमीन घर बनाकर निवास करने के लिए दिया है कब्रिस्तान बनाने के लिए नहीं। मामले को देखते हुए अभी भी करीब 6 दर्जन पुलिस जवान एवं कुछ महिला पुलिस जवान को तैनात किया गया है, ताकि क्षेत्र के माहौल को शांत बनाया जा सके। इसके साथ ही दो दिनों से चली आ रही गहमागहमी कुछ हद तक शांत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in