दूसरे जिले से आने वाले लोगों की चार अंगुलियों पर लगायी जायेगी अमिट स्याही
दूसरे जिले से आने वाले लोगों की चार अंगुलियों पर लगायी जायेगी अमिट स्याही

दूसरे जिले से आने वाले लोगों की चार अंगुलियों पर लगायी जायेगी अमिट स्याही

खूंटी, 09 अगस्त(हि .स.)। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने दूसरे जिले से आने वाले लोगों को 14 दिनों के गृह एकांतवास का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, दूसरे जिले से आने वाले लोगों की पहचान के लिए उनके दाये हाथ की चार अंगुलियों पर अमिट स्याही लगाने का भी निर्देश सरकार ने दिया है। सरकार के आदेश का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर खूंटी जिले में प्रवेश के सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर वहां दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारियों में उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय कोटा के सहायक शिक्षक रंजीत तिर्की, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार दत्ता, सिल्दा स्कूल के शिक्षक श्रवण बारला और बड़ा बारू मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार साहू को रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर कालामाटी कस्तूरबा स्कूल के समीप प्रतिनियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चुकरू मोड़ पर राजकीय मध्य विद्यालय रेमता के सहायक शिक्षक जयवंत कुमार नाग, सिलादोन स्क्ूल के शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद बाड़ा, टकरा के संत पाॅल स्कूल के शिक्षक महानंद जुलून कच्छप और उसी स्कूल के शिक्षक अनिल पूर्ति को प्रतिनियुक्त किया गया है। लोधमा पुलिस पिकेट के पास लोधमा राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार यादव, आटा के सहायक शिक्षक राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, यूपीजी हाई स्कूल लोधमा को शिक्षक संजय कुमार मुंडा, राजकीय मध्य विद्यालय लापा गाड़ी के सहायक शिक्षक अरसद रेहान को प्रतिनियुक्त किया गया गया। इनके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय सिंदरी के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, मो दानिश, अनिल कुमार महतो और मुकेश कुमार प्रजापति को सिंदरी पंचायत भवन के पास दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in