दुमका जैसे छोटे शहरों के भी अब हो सकेगा कूल्हे एवं घुटने के हड्डी का प्रत्यारोपण
दुमका जैसे छोटे शहरों के भी अब हो सकेगा कूल्हे एवं घुटने के हड्डी का प्रत्यारोपण

दुमका जैसे छोटे शहरों के भी अब हो सकेगा कूल्हे एवं घुटने के हड्डी का प्रत्यारोपण

दुमका, 08 सितंबर (हि.स.)। मानव शरीर के कूल्हे एवं घुटने की हड्डी का प्रत्यारोपण कराने की सुविधा अब दुमका जैसे छोटे श्हरों में भी उपलब्ध हो सकेगा। प्रत्यारोपण करने की सुविधा संताल परगना प्रमंडल के एकमात्र अस्पताल न्यू केयर अस्पताल, दुमका में अब उपलब्ध हो सकेगा। ऐसे मरीज जिन्हें हड्डी विशेषज्ञों द्वारा कहा गया हो वह प्रत्यारोपण करवा सकते है। न्यू केयर अस्पताल में बीते 6 सितंबर को कुछ दिनों से कूल्हे के दर्द से परेशान दुमका के नया पाड़ा निवासी मनोज कापरी का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण हुआ। जो चलने-फिरने में असमर्थ था।करीब मार्च 2020 में सड़क दुर्घटना में कुल्हा टूट गया था। जिसका इलाज के बाद हेमी ट्रांसप्लांट किया गया। जो मरीज के लापरवाही के कारण सफल नहीं रहा। बाद में डॉक्टरों की टीम ने कुल्हा की हड्डी का पुरी तरह प्रत्यारोपण का निर्णय लिया। मरीज की परेशानी को देखते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तुषार ज्योति, निश्चेतक डॉ उज्जवल सिन्हा, डा समीर, फिजियोथैरेपिस्ट डा रमेश कुमार, डा विपुल कुमार मंडल की टीम ने कूल्हे का प्रत्यारोपण हिप प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हुआ। आगे भी जो मरीज को घुटने का प्रत्यारोपण कराने की आवश्यकता हो, उनका प्रत्यारोपण हो सकेगा। यहां बता दें कि इस प्रकार का ऑपरेशन संताल परगना में पहली बार संभव हो पाया है। ऐसे कई विगत वर्षों से यहां पर दूरबीन द्वारा नसों का इलाज किया जाता रहा है। इस ऑपरेशन के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तुषार ज्योति ने बताया अगले कुछ माह में बहुत से रोगों का इलाज न्यू केयर अस्पताल में संभव हो पाएगा। जिसके लिए लोग बड़े शहरों का चक्कर लगाते हैं और उन्हें वहां उचित व्यवस्था नहीं मिल पाती है। अब दुमका जैसे छोटे शहर में सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि 2 से 3 घंटे में ऑपरेशन होगा। मरीज चलने लायक मात्र 24 घंटे में हो जायेगा। ऑपरेशन का खर्च डेढ़ से 2 लाख पड़ता है। लेकिन पहले मरीज का आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त हो सका है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in