दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधा डालसा से संपर्क कर लाभ दिलाये अधिकारी : डीसी
दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधा डालसा से संपर्क कर लाभ दिलाये अधिकारी : डीसी

दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधा डालसा से संपर्क कर लाभ दिलाये अधिकारी : डीसी

दुमका, 13 नवंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत राष्ट्रीय न्यास द्वारा प्रायोजित स्थानीय स्तर की समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षा अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वालिंता, परम मस्तिष्क आघात, बौद्धिक दिव्यांगता एवं बहू दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग जनों को कानून अभिभावक प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। जिससे राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का दिव्यांगजन लाभ मिल सकें। प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के उपरांत अभिभावक उक्त दिव्यांगजन का बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। कानूनी अड़चन आने पर निःशुल्क जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुविधा उठा सकते हैं। साथ ही राज्य एवं भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली आरक्षण का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। जिले के लिए हर्ष की बात है कि स्थानीय स्तर की समिति की बैठक पहली बार दुमका जिले में प्रारंभ की गई है। विदित हो कि इस बैठक में दो दिव्यांगजनों का ऑनलाइन लीगल गार्जियनशिप स्वीकृत किया गया। साथ ही बैठक में स्थानीय स्तर की समिति का कार्यालय दुमका जिला में खोलने का निर्णय लिया गया, जो कि झारखंड में प्रथम कार्यालय होगा। स्थानीय स्तर की समिति की अध्यक्ष डीसी राजेश्वरी बी रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in