तेलमोचो स्थित दामोदर नदी मंदिर घाट में नहाने के लिए आए दो भाईयों की मौत
तेलमोचो स्थित दामोदर नदी मंदिर घाट में नहाने के लिए आए दो भाईयों की मौत

तेलमोचो स्थित दामोदर नदी मंदिर घाट में नहाने के लिए आए दो भाईयों की मौत

धनबाद , 13 अक्टूबर (हि.स.) । महुदा थाना अंतर्गत दामोदर नदी तेलमोचो घाट में मंगलवार को नहाने के लिए आए भटमुरना के एक ही परिवार के चार लोगोंं में से दो सगे भाई की पानी में डूब कर मौत हो गई। मृतकों में बड़ा भाई रोशन कुमार पाठक उम्र 18 वर्ष तथा छोटा भाई चंदन कुमार पाठक उम्र 16 वर्ष शामिल है। जानकार सूत्रों के अनुसार भटमुरना निवासी बीसीसीएल कर्मी मनोज पाठक नवरात्र में कलश बैठाने को लेकर अपनी पत्नी दो पुत्री खुशबू कुमारी एवं मधु कुमारी तथा दो पुत्र रोशन पाठक व चंदन पाठक के साथ तेलमोचो स्थित दामोदर नदी मंदिर घाट में नहाने के लिए आए थे। इसी क्रम में पहले मनोज पाठक का छोटा पुत्र चंदन नहाने के लिए उतरा तो नदी की तेज धार में बहने लगा। उसे बहता देख उसका बड़ा भाई रोशन पाठक भी पानी में उसे बचाने के लिए कूद गया। परंतु वह भी तैरने नहीं जानता था। जिसके कारण वह भी पानी में बहने लगा। दोनों को बहता देख उसके पिता मनोज पाठक एवं मां भी अपने बच्चों को बचाने पानी में कूद गए। वह भी तैरने नहीं जानते थे। जिसके कारण सभी बहने लगे। चारों को बहता देख ऊपर खड़ी बहनों का भी हालत खराब हो गया। वे लोग भी चिल्लाने लगे। उन सभी को पानी में बहते हुए दूर से ही स्थानीय लोगों ने देखा। उन्हें समझते देर नहीं लगा कि वह सब तैरने नहीं जानते हैं, बल्कि सभी डूबकर बह रहे हैं। लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे और उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। पानी में कूदने वालों में स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम रक्षा दल के लोग शामिल थे। ग्राम रक्षा दल के सरयू नापित, राजेश महतो, संतोष महतो एवं जटल महतो ने पानी में बहते हुए चंदन पाठक को काफी मशक्कत के बाद उठाया और गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया। इससे पूर्व एक हाईवा चालक ने मनोज पाठक एवं उसकी पत्नी को पानी से बाहर निकाला। घटना आग की तरह पूरी इलाके में फैल गई और भारी संख्या में स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया। स्थानीय ग्रामीण व ग्राम रक्षा दल के लोग काफी खोजबीन कर थक चुके थे। परंतु रोशन का शव नहीं मिल पा रहा था। सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पुनः एक बार खोजबीन करने को कहा। उनके कहने पर चार लोग पानी में उतर कर खोजबीन करने लगे। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति को रोशन का शव पानी के अंदर मिल गया। उसे ऊपर उठा कर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। दूसरी और नदी से उठाए गए छोटा भाई चंदन पाठक ने भी पीएमसीएच में अपना दम तोड़ दिया। इस तरह देखते ही देखते नहाने के लिए गए एक ही परिवार के दोनो भाईयों की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे विधायक ढुलू महतो ने कहा कि आए दिन तेलमोचो ब्रिज व आसपास के इलाके में नदी में डूबने की घटना होती ही रहती है। इसके बावजूद सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जिला में कोई गोताखोर टीम की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि तेलमोचो ब्रिज के समीप मंदिर रहने के कारण बाहर के इलाके से भी लोग पूजा पाठ करने व नहाने आते हैं। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग किया कि धनबाद जिला में गोताखोर टीम की व्यवस्था की जाए ताकि समय पर उन्हें बुलाकर ऐसे लोगों की जान बचाई जा सके। मृतक दोनों बच्चों में से बड़ा रोशन कुमार पाठक सरस्वती विद्या मन्दिर श्यामडीह से बारहवीं पास किया था। जबकि छोटा चन्दन कुमार वहीं के वर्ग छठा का विद्दार्थी था। उनके पिता बीसीसीएल ब्लॉक 4 में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है। जबकि मां गृहणी है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in