तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार
तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार

तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार

कोडरमा, 11 अक्टूबर (हि. स.)। इस साल त्योहार के मौसम में रेल यात्रियों की परेशानी बढ गई है। पहले से चल रही ट्रेनों को भी राज्य में ठहराव नहीं मिल रहा है। यात्री सफर के लिए विकल्प तलाशने के लिए भटक रहे हैं। रेल अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार के आदेश पर ट्रेनों को ठहराव दिया जाता है। कोडरमा समेत झारखंड के कई स्टेशनों पर 22 मार्च से पहले नियमित ट्रेनों का ठहराव होता था, वो अब कोविड के कारण नहीं हो रहा है। राज्य सरकार के अब तक कोडरमा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस व नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्स. को भी ठहराव नहीं मिला है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेनों के वापसी व ठहराव को लेकर अबतक राज्य सरकार ने कोई गाइडलाइन तय नहीं किया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि कुछ और ट्रेनों को चलाने व कुछ के ठहराव का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति आवश्यक है। पहले झारखंड सरकार ने अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को वापस लेने का पत्र रेल मंत्रालय को लिखा था, लेकिन तीन माह के बाद ट्रेन चलाने की अनुमति का पत्र भेजा गया है। इसमें कोडरमा और पारसनाथ में हावड़ा जोधपुर और पुर्वा एक्सप्रेस और पुरूषोत्तम एक्सप्रेस का बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड पर ठहराव नहीं हो रहा है। रेलवे ने दूसरे और तीसरे चरण में ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी, जो 12 सितबर से लुधियाना, 14 से शिप्रा एक्सप्रेस तथा 2 अक्टूबर से पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस चल पड़ी। ताज्जुब है कि इन ट्रेनों के ठहराव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in