डॉ.विजय कृष्ण को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया

डॉ.विजय कृष्ण को न्याय दिलाने की मांग को लेकर  कैंडल मार्च निकाला गया
डॉ.विजय कृष्ण को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया

रांची, 14अक्टूबर ( हि.स.)। रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के पास बुधवार को गोड्डा जिले में पदस्थापित सरकारी चिकित्सक, कोरोना योद्धा डॉ. विजय कृष्ण श्रीवास्तव की हत्या या आत्महत्या मामले की सीबीआई से जांच करवाने, मामले में दोषी सभी अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज़ करने और डॉ.श्रीवास्तव के परिवार के साथ न्याय करने की मांग की गयी। अपनी मांग पर जोर डालने के लिये अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की झारखण्ड इकाई ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के समीप एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया और कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान डॉ.विजय कृष्ण श्रीवास्तव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी। गौरतलब है कि पिछले 7 अक्टूबर को चिकित्सक डॉ. विजय कृष्ण श्रीवास्तव का शव उनके घर से काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में बरामद हुआ था। मौके पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बब्बू ने कहा कि डॉ.विजय कृष्ण की हत्या या आत्महत्या का मामला अभी तक रहस्यमय है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की अविलम्ब सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का उन्होंने अनुरोध किया। डॉ.बब्बू ने कहा कि डॉ.श्रीवास्तव के साथ घटी घटना सीधे-सीधे झारखण्ड की जनता विशेषकर चिकित्सकों एवं अन्य कोरोना योद्धाओं के मनोबल व आत्मसम्मान से जुड़ा है। क्योंकि बार-बार अनुरोध करने और भीषण आर्थिक एवं मानसिक त्रासदी के बाद भी उन्हें पिछले छह माह से सरकार द्वारा वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा था और वे काफी परेशान-प्रताड़ित थे। सर्वसम्मति से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में मुकेश कुमार, मुकेश भारतीय, एस.एस.सिन्हा, सूरज कुमार सिन्हा, उपेन्द्र कुमार बब्लू, डॉ.एके लाल सहित अनेक लोगों ने भी विचार व्यक्त किये। हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in