डीसी ने की सीएसआर बैठक
डीसी ने की सीएसआर बैठक

डीसी ने की सीएसआर बैठक

लोहरदगा, 14 अक्टूबर (हि.स.) ।डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रेस्पांस) की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक कार्यों से जुड़े सभी कंपनियां सीएसआर के तहत जिले के विकास कार्यों में अपना योगदान दें। अच्छे कामों के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। जिले की भलाई के लिए आपकी भागीदारी जरूरी है। जिले में खनन कार्यों से जो राजस्व प्राप्त होता है उसके लिए आप सभी को एक निश्चित फीसदी राशि सीएसआर मद में सहयोग करना है। इसे आवश्यक समझें। उपायुक्त द्वारा हिंडाल्को प्रबंधन को समाहरणालय परिसर में पाॅल्यूशन लेवल दिखाने वाला डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र स्थित बस स्टैण्ड में आर-ओ का पानी उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने, जिले में सिंचाई के क्षेत्र में कार्य करने (कैरो प्रखण्ड के हनहट और पेशरार से प्रारंभ करने) का निदेश दिया गया। नगर पर्षद को शंख पुल के पास भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा की मरम्मती का कार्य 15 नवंबर से पहले पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। हिंदुस्थान समाचार /गोपी/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in