डीसी ने किया कोविड सेंटरों व चेकपोस्टों का निरीक्षण
डीसी ने किया कोविड सेंटरों व चेकपोस्टों का निरीक्षण

डीसी ने किया कोविड सेंटरों व चेकपोस्टों का निरीक्षण

देवघर, 25 जुलाई (हि.स.) । उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के उद्देश्य से सीमावर्ती ईलाकों में बनाये गए विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा अंधरीगादर, दर्दमारा बोर्डर पर तैनात दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं व विधि-व्यवस्था की जानकारी से अवगत हुये। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों व पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को निदेशित किया कि सभी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें एवं हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें, ताकि अवैध और बिना वजह सड़को पर घूम रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सेंटर में स्वासथ्य सुविधा के साथ भोजन, जलपान, पेयजल की व्यवस्था को भी 24x7 दुरूस्थ रखें, ताकि यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावे उन्होंने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in