डीएसपी का फेसबुक एकाउंट हैक, मांगे गये पैसे
डीएसपी का फेसबुक एकाउंट हैक, मांगे गये पैसे

डीएसपी का फेसबुक एकाउंट हैक, मांगे गये पैसे

रांची, 08 सितम्बर (हि.स.)। रांची जिला के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी )के डीएसपी मो निहाल, हजारीबाग के सदर डीएसपी कमल किशोर व सेवानिवृत्त डीएसपी सकलदेव राम का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनकी बीमारी के नाम पर पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल, कमल किशोर ने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जबकि मो निहाल बुधवार को केस दर्ज करायेंगे। मो निहाल को बीमार बता कर दस हजार रुपये की मांग की गयी थी। बीमारी के बारे में सुन कर उनके एडीएम भाई ने हैकर द्वारा दिये गये पेटीएम नंबर पर छह हजार रुपये भेज दिया। उसके बाद उन्होंने मो निहाल का फोन कर पूछा कि क्या हो गया। ठीक हो ना। तब मो निहाल को फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी मिली। उसके बाद उनके मोबाइल पर कई लोगों के फोन आते रहे। मो निहाल ने फेसबुक को मेल कर फर्जी आइपी एड्रेस सहित अन्य जानकारी मांगी है। शादी के बाद बीमार होने का हवाला देकर मांगे रुपये दूसरी ओर दो दिन पहले कमल किशोर को शादी के तुरंत बाद बीमार बता कर रुपये की मांग की गयी थी। इसके लिए साइबर अपराधियों ने पेटीएम नंबर भी दिया था। हालांकि उस नंबर का लोकेशन डीएसपी ने निकाल लिया है। उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी़ इधर, शादी की बात आते ही डीएसपी के ससुर ने फोन कर पूछा कि क्या मामला है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने भी फेसबुक देखा तो सच्चाई जाननी चाही। उन्होंने मजकिया अंदाज में कहा कि साइबर अपराधी तो दांपत्य जीवन काे भी दांव पर लगा देंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी राजधानी के कई पुलिस अधिकारियों का फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी का प्रयास किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in