डीआरएम को यूनियन ने  रेल कर्मचारियों के बीच व्याप्त भय और असमंजस की स्थिति से अवगत कराया।
डीआरएम को यूनियन ने रेल कर्मचारियों के बीच व्याप्त भय और असमंजस की स्थिति से अवगत कराया।

डीआरएम को यूनियन ने रेल कर्मचारियों के बीच व्याप्त भय और असमंजस की स्थिति से अवगत कराया।

धनबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और डिपूओं में कार्यरत रेलकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने से रेलकर्मियों में इस महामारी का डर छा गया है । प्रभावित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित जांच केन्द्रों पर जाना और फिर कॉरेनटाइन केन्द्रों पर आईसोलेशन अवधि बिताना कठिन काम हो गया है। जबकि स्वयं रेलवे के मंडलीय अस्पताल में और प्रमुख स्टेशनों पर आईसोलेशन कोच की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है । इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के साथ ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों की स्थाई वार्ता तंत्र की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें अपर महामंत्री डी. के. पांडेय तथा केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो. ज़्याऊद्दीन ने रेल प्रशासन को कर्मचारियों के बीच व्याप्त भय और असमंजस की स्थिति से अवगत कराया । उन्होंने मांग रखी कि कोरोना महामारी प्रभावित रेल कर्मचारियों को जब कॉरेनटाइन किए जाने के सभी संसाधन रेल प्रशासन के पास उपलब्ध हैं तो उनके प्रारंभिक जांच और ईलाज की भी व्यवस्था रेलवे अस्पतालों में ही किया जाना चाहिए , ताकि किसी भी रेलकर्मी को संक्रमण के साथ सरेआम इधर उधर भटकना न पड़े । इससे आम नागरिकों की भी सुरक्षा हो सकेगी । ईसीआरकेयू ने धनबाद समेत बरकाकाना, पतरातू, बरवाडीह, चोपन और सिंगरौली स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी व्यवस्था करने की मांग रखी है । मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने इस विषय की सार्थकता और गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया । इसी के तहत शुक्रवार से मंडल अस्पताल धनबाद में कोरोना संक्रमण जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है । उक्त जानकारी देते हुए अपर महामंत्री डी. के. पांडेय ने बताया कि जल्द ही अन्य जगहों पर भी इसकी व्यवस्था के लिए रेल प्रशासन तत्पर है । मौके पर भी डी. सिंह, पी. के. मिश्रा, एन. के. खवास, टी. के. साहू, ए. के. दा, ए. के. दास, संजय सिंह, तपन बिस्वास, सोमेन दत्ता, सुबोध सिंह , बिश्वजीत मुकर्जी, आर. के. सिंह आदि अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in