झारखंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर को पुनः खुलवाने की मांग
झारखंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर को पुनः खुलवाने की मांग

झारखंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर को पुनः खुलवाने की मांग

रांची, 03 दिसम्बर (हि.स.)। झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने झारखंड स्कील डेवलपमेंट पार्टनर एसोसिएशन से प्राप्त पत्र के तहत मंत्री से झारखंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर को पुनः खुलवाने की मांग की। जायसवाल ने मंत्री को बताया कि झारखंड में स्किल डेवलपमेंट के 300 सेंटर हैं और राजधानी रांची में तकरीबन 35-40 सेंटर मौजूद हैं। कोविड-19 की वजह से सभी स्किल ट्रेनिंग सेंटर ठप पड़े हैं। झारखंड में सीधे तौर से स्किल ट्रेनिंग सेंटर में 5000 कर्मी हैं और 20,000 ट्रेनर लेने का कार्य चल रहा है जो वर्तमान में पूरी तरह से ठप है। जयसवाल ने यह भी बताया कि देश के कई राज्यों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर को सरकारी गाइडलाइन के तहत खोल दिया गया है लेकिन एक मात्र झारखंड और छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य हैं जहां की सरकार खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। इस कारण स्किल डेवलपमेंट के तहत लोगों को प्रशिक्षण एवं रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो दिसंबर को एसोसिएशन के अध्य्क्ष अदिति सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट पीयूष किशोरी ने आदित्य विक्रम जयसवाल को एक पत्र दिया था, जिसमें झारखंड में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलवाने का अनुरोध किया था। इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने सभी बातों को गंभीरता से सुना तथा कहा कि सरकार प्रयत्नशील है। इस क्षेत्र में जल्द पहल करने के प्रति राज्य सरकार अपना कार्य करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in