जुलूस रोकने पर रोड़ेबाजी, स्थिति नियंत्रण में: एसपी
जुलूस रोकने पर रोड़ेबाजी, स्थिति नियंत्रण में: एसपी

जुलूस रोकने पर रोड़ेबाजी, स्थिति नियंत्रण में: एसपी

हजारीबाग, 06 सितंबर (हि.स.)। छात्रा यासमीन के मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा निकाले गये कैंडल मार्च को रोकने के क्रम में पुलिस पर रोड़े बाजी की सूचना है। रोड़े बाजी कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया है। यह घटना पेलावल पुलिस थाना क्षेत्र के पास घटी है। पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर पुलिस बल भर दिया है। इस संबंध में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए जुलूस निकालने की मनाही है। जुलूस निकाले जाने की सूचना पर पुलिस ने बैरिकेड लगाया था, जिसे तोड़ने का प्रयास कुछ लोगों ने किया। रोके जाने पर लोग सड़क पर बैठ गए, जिसे हटाया गया। इसके विरोध में लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की। इधर, एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों के साथ बैठकर बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यासमीन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in