जीडीपी विकास औऱ खुशहाली का मापदंड नहीं :  गोविंदाचार्य
जीडीपी विकास औऱ खुशहाली का मापदंड नहीं : गोविंदाचार्य

जीडीपी विकास औऱ खुशहाली का मापदंड नहीं : गोविंदाचार्य

साहिबगंज, 29 सितम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक, राष्ट्रीय चिंतक और विचारक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि जीडीपी विकास औऱ खुशहाली का मापदंड नहीं है, यह बाजारवाढ का मापदंड है। गोविंदाचार्य मंगलवार को साहिबगंज के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय "माधव निकेतन" में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण व बाजारवाद से अपराध, बेराजगारी, प्रदूषण-गन्दगी व नारी के प्रति उपभोक्तावादी प्रवृति में इजाफा हुआ है। देश के छह लाख गांव में से अस्सी हजार शहरों में समा चुके हैं। इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामजन्म मिश्र , संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार व जिला संघचालक डॉ राजकुमार उपस्थित थे। गौरतलब है कि गोविंदाचार्य 01 सितम्बर को देवप्रयाग से यात्रा आरम्भ किया जो 02 अक्टूबर को गंगा सागर में समापन होगा। इस क्रम में वह मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे। इस बीच वे गंगा नदी के तट पर सभी राज्यों व जिलों में जनजीवन, समाज जीवन,राष्ट्रजीवन, संस्कृति पर वैश्वीकरण के प्रभावों का अध्यन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ब्रजनंदन /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in