जिले में  आपूर्ति के लिए भेजा गया घटिया चना, जांच केलिए नामकुम भेजा गया सैंपल।
जिले में आपूर्ति के लिए भेजा गया घटिया चना, जांच केलिए नामकुम भेजा गया सैंपल।

जिले में आपूर्ति के लिए भेजा गया घटिया चना, जांच केलिए नामकुम भेजा गया सैंपल।

खूंटी, 06 जुलाई(हि. स.)। जिले में घटिया किस्म का चना गरीबों के बीच वितरण के लिए भेजा गया है। आपूर्ति के लिए यहां आया 67 मीट्रिक टन चना किसी परिस्थिति में खाने योग्य नहीं है। चना की खराब गुणवत्ता को देखते हुए अधिकारियों उसका वितरण नहीं करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन ने चना का सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए नामकोम भेजा है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने बताया कि चना अभी प्रखंडों के गोदामों में हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ फैसला लिया जाएगा। जिले यह चना जून माह में लाभुकों के बीच वितरण के लिए आया था। लाभुकों के बीच एक-एक किलो के हिसाब से चना का वितरण किया जाना था। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in