जिले में अब तक 453 तेजस्विनी सैनिटरी पैड बैंक स्थापित
जिले में अब तक 453 तेजस्विनी सैनिटरी पैड बैंक स्थापित

जिले में अब तक 453 तेजस्विनी सैनिटरी पैड बैंक स्थापित

मेदिनीनगर, 04 नवम्बर (हि.स.)। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में महिला, बाल विकास एवम सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि तेजस्विनी परियोजना किशोरियों एवम युवतियों को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही है। इस परियोजना से 14 से 24 वर्षीय किशोरियों के जीवन में बड़े स्तर पर बदलाव लाया जा सकता है, बस ज़रूरत है तो हम सबको एक टीम की तरह काम करने की। उन्होंने सभी प्रखण्ड के समन्वयक को तेजस्विनी परियोजना के तहत की किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंडों में 100 प्रतिशत उन्मुखीकरण का लक्ष्य हासिल करने को कहा। वहीं कलस्टर कोऑर्डिनेटर और युवा उत्प्रेरक के पोस्ट को भरने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने किशोरियों को लाइफ स्किल ट्रेनिंग मुख्य रूप से देने का निर्देश दिया तथा कहा कि लाइफ स्किल ट्रेनिंग में पलामू को छठे से पहले स्थान में लाने के लिए पूरे लगन से कार्य करें। समीक्षा बैठक में मौजूद तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक गनौरी विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 1361 तेजस्विनी क्लब को स्थापित किया जा चुका है। इसके अलावा कुल 453 तेजस्विनी सैनिटरी पैड बैंक का सेटअप किया जा चुका है। वहीं, जिले में 188 तेजस्विनी पुस्तकालय का भी सेटअप किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in