जल जांच विषय पर जलसहियाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
जल जांच विषय पर जलसहियाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जल जांच विषय पर जलसहियाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

खूंटी, 3 नवंबर ( हि.स.) । पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल खूंटी के डीपीएमयू सभागार में जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को एफटीके और एचएस वैल्स के माध्यम से जल जांच विषय पर जलसहियाओं की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल ने की। कार्यशाला में अड़कीए कर्राए मुरहू व तोरपा प्रखण्ड की जलसहियाओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए जल जांच की बारिकियों की जानकारी प्राप्त की। राज्य प्रयोगशाला से जल जांच का प्रशिक्षण दिलीप मेश्राम ने दिया। बताया गया कि एफटीके और एच2एस वैल्स द्वारा निम्न पारामीटर पर जल की जांच की सकती है। पीएच, फलोराईड, नाईट्रेट, आयरन, अमोनिया, फाॅस्फेट, टीडीएस आदि की जांच की जानकारी दी गयी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in