छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण का निर्माण जरूरी : डीसी
छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण का निर्माण जरूरी : डीसी

छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण का निर्माण जरूरी : डीसी

खूंटी, 07 अगस्त(हि .स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के प्रारंभ में विद्यालय के वार्षिक परिणामों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय परिसर में अन्य आवश्यकताओं के सम्बंध में भी चर्चा की गई। मौके पर शिक्षकों द्वारा नामांकन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त को बताया गया कि कोविड महामारी के दौरान किस प्रकार ऑनलाइन माध्यमों से विद्यार्थियों को शिक्षा मिल रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालय प्रबंध समिति बेहतर कार्ययोजना तैयार करे और सभी विषयों में बेहतर परिणाम मिलना चाहिए। उपायुक्त द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कराने को लेकर कई दिशा.निर्देश दिये गये। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। छात्र.छात्राओं के बीच उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए। ’उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों का ये दायित्व है कि विद्यार्थियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें समयए कार्य में नैतिकताए उचित प्रयासए ऊर्जा, शारीरिक हाव.भाव, जुनून और सदैव बेहतर के लिए प्रयासरत रहना, सजग रहना, सुलभ एवं सही व्यवहार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाएं, ताकि विद्यार्थियों को हर स्तर से बेहतर शिक्षा मिले एवं उनका भविष्य उज्ज्वल हो। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in