छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

कोडरमा, 20 नवम्बर (हि. स.)। छठ के तीसरे दिन शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले के नदी घाटों पर श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान की मंगल कामना की। वहीं, महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठ गीतों से सभी नदी घाट व तालाब परिसर गूंजते रहे। कोडरमा, झुमरीतिलैया और डोमचांच समेत अन्य जगहों पर नदी घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचे। इसके साथ ही शिवसागर तालाब घाट, राजा तालाब, झुमरीतिलैया में छठ तालाब घाट, इंदरवा, तिलैया बस्ती घाट पर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इन जगहों पर कोरोना संकट के बावजूद लोगों में उत्साह देखने को मिला। वहीं, शनिवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा। अर्घ्य के दौरान व्रतियों द्वारा गाए गए केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय..., कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., सेविले चरण तोहार हे छठी मइया, महिमा तोहर अपार..., उगु सुरुज देव भइलो अरग के बेर... आदि गीतों से नदी घाट गूंजते रहे। इस बार कई जगहों पर श्रद्धालुओं के घर पर ही अर्घ्य देने की व्यवस्था की गई थी। कोडरमा में बुन्देल प्रसाद यादव के आवास पर इसी तरह की व्यवस्था की गई थी। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in