चैम्बर के आह्वान पर तीन दिनों तक बाजार हुआ बंद
चैम्बर के आह्वान पर तीन दिनों तक बाजार हुआ बंद

चैम्बर के आह्वान पर तीन दिनों तक बाजार हुआ बंद

पाकुड़,24जुलाई(हि.स.)।फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान तथा पाकुड़ जिला चैम्बर ऑफ काॅमर्स के आग्रह पर शुक्रवार को पाकुड़ बाजार बंद रहा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खुली रहीं। बावजूद दुकानों में ग्राहक नहीं के बराबर दिखे। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर लोग अब बेवजह घरों से निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। दो तीन दिनों पहले तक लगभग सभी बैंकों में सामाजिक दूरी के पालन को ताक पर रख कर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखा करती थीं। वहीं शुक्रवार को बैंकों में इक्का दुक्का ग्राहक नजर आए। सड़कें सूनी सूनी नजर आईं। कोर्ट कैंपस के पास लगे फुटपाथ की दुकान सभी बंद थे। एफजेसीसीआई के आह्वान पर जिला चैम्बर ने भी सप्ताह में तीन दिनों शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार दुकान बंद रखने का बड़ा फैसला किया है। इससे लोग घरों से कम से कम निकलें और जिससे संक्रमण की कड़ी टूट जाए। इसे लेकर जिला सचिव संजीव कुमार खत्री के नेतृत्व में चैम्बर के पदाधिकारियों ने गुरुवार की शाम में डीसी कुलदीप चौधरी से मिलकर अपने फैसले की जानकारी दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in