चेंबर ऑफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिला
चेंबर ऑफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिला

चेंबर ऑफ कामर्स का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिला

गुमला,22 सितंबर ( हि.स.) । गुमला चेंबर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने एसडीओ से इस अभियान में व्यापारियों के साथ नरमी बरतने का आग्रह किया। चेंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाक डाउन के चलते व्यवसायी वर्ग पहले से कई परेशानियों से गुजर रहा है। सरकार के दिशा-निर्देश की वजह से दुकानों व प्रतिष्ठानों में भीड़ नहीं लगानी है और सोशल डिस्टेंस का भी पालन कराना है। ऐसी स्थिति मे दुकानों के बाहर शेड निकाल कर अपने सामानों की सुरक्षा व ग्राहकों को धूप,बारिश से बचने की सुविधा दी जा रही है। लिहाजा दुकानों के बाहर लगाये गये शेड व सीढ़ियों को नहीं हटाया जाए। साथ ही फुटपाथ दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए जशपुर रोड में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर बाउंड्री दीवाल से साढे तीन फीट तक दुकानों को लगाने देने की भी अपील की गयी, ताकि उन लोगों के बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न न होने पाए। प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि चैंबर के साथ जल्दी एक बैठक स्थापित कर समस्या के समाधान के लिए एक मैप तैयार किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू, कार्यकारिणी सदस्य राजेश लोहानी, शंकरलाल जाजोदिया भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in