ग्रामीण थाना महुदा में भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड की हुई शुरूआत
ग्रामीण थाना महुदा में भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड की हुई शुरूआत

ग्रामीण थाना महुदा में भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड की हुई शुरूआत

धनबाद , 17 नवंबर (हि.स.) । डिजिटल इंडिया के भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड से जुड़ा महुदा थाना। रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ इंटरनेट सेवा भी जीवन की एक मूलभूत आवश्यकता साबित होने लगी है। इसी के तहत डिजिटल युग में इंटरनेट को ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार मिलना शुरू हो गया है। जिले के ग्रामीण थाना महुदा में भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड का शुरूआत किया गया है। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के आशिम महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण भारत में 'वाई-फाई चौपाल' प्रोजेक्ट के तहत फाइबर केबल के माध्यम से हर गांव को वाई-फाई युक्त किया जा रहा है। इसी के तहत महुदा क्षेत्र में पहला भारत-नेट के माध्यम से जुडने वाला महुदा थाना है। हर सरकारी कार्य में इंटरनेट की वजह से निरंतर आने वाली बाधाओं व उसके कारण घटों भर इंतजार करने वाले उपभोक्ताओं जैसी तमाम परेशानियों से निजात पाने के लिए भारत सरकार के भारत-नेट के माध्यम से हर सरकारी भवन को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। इस परियोजना का मकसद जिले में ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को ई-प्रशासन, ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, ई-बैकिग समेत अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। भारत-नेट के तहत नागरिक केंद्रित सेवाएं पारदर्शी रूप से लोगों तक आसानी से पहुंच पाएंगी। एक से दो महीने के अंदर बाघमारा प्रखंड के लगभग हर गांव के हर कोने को भारत-नेट फाइबर ब्रॉडबैंड से जोड़ दिया जाएगा। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के आदेशानुसार भारत-नेट ब्रांडबैंड हर गांव की पांच-पांच सरकारी संस्थाओं जैसे स्कूल, अस्पताल, बैंक, ग्राम सचिवालय, डाकघर, पुलिस थाना, बिजली बोर्ड, आंगनबाड़ी, जलघर, मार्केट कमेटी में पूरे एक साल के लिए 30 जीबी प्रतिदिन के प्लान के साथ नि:शुल्क फाइबर इंटरनेट सुविधा दी जा रही है, जिससे भविष्य में सभी सरकारी दफ्तरों में अब इंटरनेट की किल्लत महसूस नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in