गिरिडीह रेल स्टेशन के विद्युतीकरण का कार्य हुआ पूर्ण : डीआरएम
गिरिडीह रेल स्टेशन के विद्युतीकरण का कार्य हुआ पूर्ण : डीआरएम

गिरिडीह रेल स्टेशन के विद्युतीकरण का कार्य हुआ पूर्ण : डीआरएम

गिरिडीह, 13 अक्तूबर ( हि. स. )। पूर्व रेलवे आसनसोल रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौमित्र सरकार ने कहा कि गिरिडीह स्टेशन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अगले तीन दिनों के भीतर इस रेलखंड इलेक्ट्रिक इंजिन के साथ ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। वैसे वे खुद भी इलेक्ट्रिक इंजिन से लगे सैलून से ही गिरिडीह पहुंचे थे। इलेक्ट्रिकरण के कार्य को सफल बताते हुए डीआरएम ने कहा कि पूरे स्टेशन में जिस प्रकार की प्लानिंग थी । वह करीब-करीब पूरा हो चुका है, जो बचे हुए कार्य है उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि फिलहाल गिरिडीह स्टेशन से कोई नयी ट्रेन सेवा शुरु नहीं किया जा रहा है। कोरोना के कारण गिरिडीह-मधुपूर रेलखंड में बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन को पुनः चालू करने का पर विचार किया ज।राहा है। अभी तक कोरोना के कारण मधुपूर (जक्सन ) में भी रेल सेवा शुरु नहीं हो पायी है। ऐस में गिरिडीह स्टेशन में रेल सेवा कब शुरु होगा, इसका निर्देश भी नहीं मिला है। डीआरएम ने बताया कि कोलकाता से गिरिडीह रेल सेवा के लिए कोलकाता मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब कोरोना महामारी पर कंट्रोल होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाना है। एक सवाल के जवाब में डीआरएम ने बताया कि गिरिङीह के झरियागादी में ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। इसके लिए आधी राशि रेलवे को देना है और आधा राज्य सरकार को देना है। फंड की स्वीकृति राज्य सरकार से मिलने के बाद ब्रिज निर्माण के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। इस दौरान डीआरएम ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ पूरे स्टेशन का जायजा लिया एवं कई अवश्यक निर्देश दिये। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in