गांव में रोटरी दामोदर वैली ने चलाया मास्क वितरण अभियान
गांव में रोटरी दामोदर वैली ने चलाया मास्क वितरण अभियान

गांव में रोटरी दामोदर वैली ने चलाया मास्क वितरण अभियान

रामगढ़, 28 सितंबर (हि.स.) । रामगढ़ के सामाजिक संस्था में शामिल रोटरी दामोदर वैली ने ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण अभियान चलाया। संस्था के द्वारा पिछले एक पखवारे से एक मास्क अनेक जिंदगी कार्यक्रम के तहत मास्क वितरण किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि संस्था ने अपने 26वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को मुर्रामकला, कैथा, कोठार समेत कई अन्य गांवों में मास्क का वितरण किया। करोना संक्रमण को देखते हुए आज पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। सरकार के द्वारा तय किए गए नियम को भी बताते हुए उन पर अमल करने की अपील की गई। अमित साहू ने बताया कि रोटरी दामोदर वैली के तहत 10 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य था। अभी तक पांच हजार मास्क बंट चुका है। इस अवसर पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह, सुभाष जैन, प्रेमनाथ तिवारी, उपाध्यक्ष विकास जैन, इनकमिंग प्रेसिडेंट देवांशु साहा समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in