खूंटी बाईपास के लिए ग्रामीण विकास मंत्री को  सौंपा ज्ञापन
खूंटी बाईपास के लिए ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

खूंटी बाईपास के लिए ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन

खूंटी, 15 अक्टूबर(हि.स.)। पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने गुरुवार को कांग्रेस की बैठक में शामिल होने आए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव को ज्ञापन सौंपकर खूंटी बाईपास का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि खूंटी शहर में बाईपास निर्माण की स्वीकृति सरकार द्वारा दिए जाने के बाद इस कार्य को करने की जिम्मेदारी साज को दी गई थी। साज इस योजना को द्रुत गति से अंजाम दे रहा था। योजना का डीपीआर बनकर तैयार था और योजना के लिए आवंटन भी प्राप्त हो गया था, लेकिन अचानक सरकार ने इस कार्य को एनएचएआइ को सौंप दिया। नतीजा यह हुआ कि इस योजना का कार्य रुक सा गया है। आवंटन भी वापस लौट गया है। इससे क्षेत्र के लोगों आक्रोश व निराशा है। विदित हो कि बाईपास न होने के कारण प्रत्येक दिन शहर के रास्ते घंटों जाम रहते हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए इस कार्य को एनएचएआइ को न देकर पुनरू साज को कार्य का आवंटन किया जाए, ताकि यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण हाे सके और आम जनता को रोज होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in