कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने का आदेश
कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने का आदेश

कोविड-19 सेंट्रल अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने का आदेश

धनबाद, 04 सितंबर (हि.स.) । धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने डेडीकेटेड कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई को सुनिश्चित करने का आदेश चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट, बीसीसीएल को दिया है। उपायुक्त ने कहा कि उनके पास तथा कोविड कंट्रोल रूम में शिकायत मिलती रहती है कि सेंट्रल अस्पताल में वैसे मरीज जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन निर्धारित औसत से कम है, उन्हें नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट, बीसीसीएल को किसी भी परिस्थिति में गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित नहीं होने देने तथा ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में 10 से 15 मिनट के अंदर दूसरा सिलेंडर लगाकर सप्लाई को बहाल करने का आदेश दिया है। इसकी निगरानी वरीय पदाधिकारी तथा कोविड कंट्रोल रूम से की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /एकबाल सबा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in