कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के लिए रवाना
कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के लिए रवाना

कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल के लिए रवाना

रांची, 19अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मेडिका से एंबुलेंस के जरिये सोमवार शाम रांची एयरपोर्ट ले जाया गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मेडिका से एयरपोर्ट के लिये भेजा गया । ग्रीन कॉरिडोर में डॉक्टरों की टीम के साथ मेडिकल अस्पताल से कांटा टोली होते हुए सुजाता चौक होते हुए हिनू से सीधे एयरपोर्ट मंत्री जगरनाथ महतो का एंबुलेंस पहुंचा। वहां से एयर एंबुलेंस से शाम 6.35 बजे चेन्नई के एमजीएम अस्पताल के लिए रवाना हो गए । इससे पूर्व रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा एयरपोर्ट का मुआयना किये। उल्लेखनीय है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। वह मेडिका में इलाजरत थे। इसे देखते हुए राज्य सरकार की पहल पर चेन्नई के लंग्स ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर अपार जिंदल अपने तीन सदस्यीय टीम के रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचे थे। रविवार देर रात विमान से राज्य सरकार की पहल पर चेन्नई से रांची डॉक्टर को बुलाया गया था। जहां पहुंचने के बाद वह फिलहाल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की जांच कर रहे थे। एक्मो सपोर्ट से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार होता देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया। उनके पुत्र अखिलेश महतो भी उनके साथ चेन्नई जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य नेताओ ने उन्हें चेन्नई के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को रिम्स से मेडिका अस्पताल में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को शिफ्ट किया गया था। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की कोरोना जांच रिपोर्ट 28 सितंबर को पॉजिटिव आई थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बोकारो जिले स्थित पैतृक आवास से एंबुलेंस के सहयोग से रांची लाकर रिम्स के कोविड -19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द के कारण शिक्षा मंत्री को सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी। उनकी कोरोना जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें तुरंत रिम्स में भर्ती करने का निर्णय लिया था। इसके बाद उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in