कोरोना की जांच में तेजी लाये सरकार: हाई कोर्ट
कोरोना की जांच में तेजी लाये सरकार: हाई कोर्ट

कोरोना की जांच में तेजी लाये सरकार: हाई कोर्ट

रांची, 07 अगस्त (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की डबल बेंच की अदालत में शुक्रवार को कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सरकार को जांच में तेजी लाने और जांच रिपोर्ट जल्द देने की व्यवस्था करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। अदालत ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश देते हुए कई सुझाव भी दिए। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि सरकार कोरोना जांच के लिए तेजी से काम कर रही है। राज्य में प्रति दस लाख लोगों पर 9000 मरीज सेंड करने की बोल रहा है ।जल्द ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों को और100 ट्रूनेट मशीन मिल जाएगी ।इसके साथ ही पलामू और दुमका में अगले एक-दो दिनों में जांच की व्यवस्था शुरू हो जाएगी ।जिसके बाद जांच की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in