कोरोना काल मे बीमा लोक अदालत काफी मददगार साबित होगा: पीडीजे
कोरोना काल मे बीमा लोक अदालत काफी मददगार साबित होगा: पीडीजे

कोरोना काल मे बीमा लोक अदालत काफी मददगार साबित होगा: पीडीजे

मेदिनीनगर, 26 सितंबर (हि.स.)। कोरोना काल में बीमा लोक अदालत लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा। यह बात पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने कही। वे शनिवार को प्रथम बीमा लोक अदालत के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए विगत छह माह से लोक अदालत का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन बीमा लोक अदालत से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्ष मानकों के अनुरूप बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया है। वर्चुल बीमा लोक अदालत में मामले निस्तारण को लेकर छह पीठ का गठन किया गया था। इसमे 21 मामले का निस्तारण किया गया। मौके पर 59 लाख सात हजार 500 रुपये का मामला सेटल हुआ। इस संबंध में डालसा सचिव अशोक कुमार ने बताया कि बीमा लोक अदालत में 21 मामले का निस्तारण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in