कैंसर से जंग लड़ रहे अरुण के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना
कैंसर से जंग लड़ रहे अरुण के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना

कैंसर से जंग लड़ रहे अरुण के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना

दुमका, 25 नवंबर (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना गरीब मरीजों को नई जिंदगी दे रही है। वैसा ही एक उदाहरण जिले के सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा निवासी अरुण जायसवाल (68) के लिए आयुष्मान कार्ड संजीवनी साबित हुई है। अरुण पिछले 9 माह से मुंह के कैंसर से पीड़ित था। शुरूआती दौर में यह दिक्कत कम थी। धीरे-धीरे यह समस्या बढ़ने लगी। ऐसे में खाना खाने में भी दिक्कत आने लगी। उसने इस बारे में कई लोगों व चिकित्सकों से बात भी की। टेस्ट करवाने पर पता चला उसे मुंह का कैंसर है और इसके इलाज के लिए काफी खर्च आएगा। लेकिन फुटपाथ पर एक ठेले में नाश्ता की दुकान खोल अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले अरुण के पास इतना खर्च करने के लिये पैसे नही थे। ऐसे में टेंशन ने उसके मर्ज को और बढ़ा दिया। आयुष्मान कार्ड बनने से बची जान अरुण जायसवाल के पुत्र मुकेश बताते हैं वह अपने पिता के साथ हंसडीहा चौक के फुटपाथ पर नाश्ते के दुकान में हाथ बटाते हैं। इसी से वे अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। ऐसे में केंसर जैसी खतरनाक बीमारी का ईलाज कराने के लिए पास उतने पैसे भी नहीं थे, जो वो अपने पिता का ईलाज कोई अच्छे अस्पताल में करा सके। फिर स्थानीय लोगों ने उसे आयुष्मान भारत कार्ड के तहत ईलाज कराने के बारे में बताया। लेकिन राशन कार्ड नहीं रहने की वजह से उसका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था। मामले की जानकारी सरैयाहाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजित कुमार सिंह के संज्ञान में आते ही उन्होंने पहल कर सबसे पहले अरुण का राशन कार्ड बनवाया। फिर आयुष्मान योजना के तहत उसका आयुष्मान कार्ड बन पाया। इसके बाद मुकेश अपने पिता को लेकर महावीर केंसर संस्थान अस्पताल पटना में इलाज करवाने के लिए पहुंचा और आयुष्मान कार्ड दिखाया। टेस्ट करने के बाद डॉ. कुणाल झा ने उन्हें ऑपरेशन करने के लिए कहा। ऑपरेशन सफल होने के बाद 18 नवंबर को उसको छुट्टी दे दी गई। वहीं अरुण के पुत्र मुकेश ने बताया कि अगर वह बाहर से इलाज करवाता तो तीन से चार लाख रुपये का खर्च आता, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत उनका इलाज संभव हो पाया है। आयुष्मान योजना ने मेरे पिता को नया जीवन देने का काम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in