केबीसी में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया नसीम पहुंचीं रांची, मंत्री ने किया स्वागत
केबीसी में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया नसीम पहुंचीं रांची, मंत्री ने किया स्वागत

केबीसी में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया नसीम पहुंचीं रांची, मंत्री ने किया स्वागत

कहा-वर्ष 2000 से लेकर लगातार 10 बार कोशिश करने पर मिली सफलता रांची, 09 नवम्बर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ में एक करोड़ रुपये जीतने वाली रांची के डोरंडा निवासी नाजिया नसीम सोमवार को सेवा विमान रांची लौटी। सोमवार को एक करोड़ जीतने वाली नाजिया की एक झलक पाने के लिए रांची एयरपोर्ट पर लोगों की काफी भीड़ पहुंच गयी। दोपहर 2.00 बजे एयर इंडिया के विमान से नाजिया रांची एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुके देकर नाजिया नसीम का स्वागत किया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में नाजिया नसीम ने बताया कि वह रांची में ही पली-बढ़ी हैं, उनके पिता नसीमुद्दीन सेल के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। नाजिया ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें मां की प्रेरणा से यह सफलता मिली है। नसीम ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति जब वर्ष 2000 में शुरू हुआ था, तभी से उनकी मां का यह सपना था कि नाजिया इसमें भाग लें। उन्हें लगातार 10 बार कोशिश करने के बाद ये कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि उसकी प्रारंभिक 12वीं कक्षा तक शिक्षा रांची के डीएवी श्यामली से हुई और बाद में संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली में आईआईसीएम में एडवटाइजिंग एंड पीआर में डिग्री हासिल की। नाजिया ने कहा कि उन्होंने अभी यह नहीं सोचा है कि एक करोड़ रुपये कहां लगाने हैं। रुपये मिलने के बाद ही वह इस संबंध में प्लान करेंगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने इरादे पर मजबूती से खड़ा रहना चाहिए। उन्होंने अपनी कामयाबी को अद्भुत बताते हुए कहा कि जब उन्हें पता चला कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नाजिया ने कहा कि हमेशा उनके माता-पिता उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे है। अक्टूबर में हुई थी केबीसी के एपिसोड की शूटिंग केबीसी के इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर माह में हुई थी और इसका प्रसारण 10 और 11 नवंबर की रात नौ बजे होगा। नाजिया गुड़गांव स्थित रॉयल इनफील्ड में ग्रुप मैनेजर इंटरनल कम्युनिकेशन के पद पर काम करती हैं। नाजिया का 10 साल का एक बेटा है और वह भी अपनी मां की ही तरह तेज है। एक करोड़ वाले सवाल के जवाब में नाजिया कहती हैं कि केबीसी के नियमों के कारण वह इसका खुलासा अभी नहीं कर सकती। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in