कृषि  क्षेत्र भी  बन रहा युवाओं का पसंदीदा कैरियर
कृषि क्षेत्र भी बन रहा युवाओं का पसंदीदा कैरियर

कृषि क्षेत्र भी बन रहा युवाओं का पसंदीदा कैरियर

रांची, 25 जुलाई ( हि.स.)। भले ही सुनने में अटपटा लगे, लेकिन आज कृषि भी युवाओं का पसंदीदा कैरियर बनता जा रहा है। कई युवा इस क्षेत्र में अपना भाग्य तलाश रहे हैं । रांची पिठौरिया के अभिषेक ने कोमर्स से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कृषि क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोची। इरादा इतना पक्का था कि दो इंजीनियर भाईयों का रुतबा भी उनके हौसले को डिगा न सका। आज जब उनके खेतों में फसल लहलहा रही है, तो उन्हें अपना सपना साकार होता दिख रहा है और उन्हें लगता है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की। अभिषेक की तरह ही मनोज ने भी दो वर्ष पहले पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती करना शुरू किया था, आज वे भी अपने फैसले पर फक्र करते हैं। एक जमाना था, जब युवा खेती-बाड़ी से नजर चुराते थे। लेकिन, हाल के दिनों मे कृषि के प्रति नई पीढ़ी का यह रुझान वाकई दिल को खुश करने वाला है। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in