किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किया प्रोत्साहित
किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किया प्रोत्साहित

किसानों को स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किया प्रोत्साहित

खूंटी, 11 अगस्त(हि .स.)। तोरपा प्रखंड अंतर्गत पंचायत सुन्दारी के गुडगुडचुआं ग्राम में मंगलवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी में ग्रामीणों के बीच कृषि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान किसानों को विशेष रूप से स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया। उप परियोजना निदेशक अमरेश कुमार ने गांव के आसपास के किसानों को जोड़कर स्वीट कॉर्न की खेती के लिए प्रेरित किया तथा इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां साझा की। गोष्ठी के दौरान किसानों ने स्वीटकॉर्न की खेती के लिए सहमति जताई। साथ ही उक्त ग्राम के किसानों द्वारा लगभग 30 एकड़ की भूमि पर स्वीटकॉर्न की खेती करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही किसानों को बताया गया कि कृषि की महत्वपूर्ण पद्धति अपनाकर सब्जी व स्वीट कॉर्न की खेती किसानों के लिए स्वरोजगार तथा धनोपार्जन का माध्यम साबित होगी। किसानों को अपनी भूमि में मौसमी सब्जियां व अन्य के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in