किसानों को करें फसल बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान : कमलेश
किसानों को करें फसल बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान : कमलेश

किसानों को करें फसल बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान : कमलेश

मेदिनीनगर, 29 अगस्त (हि.स.)। हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने शनिवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर किसानों के वर्ष 2018 के बकाया फसल बीमा के क्षतिपूर्ति राशि शीघ्र भुगतान की मांग की है। पत्र में विधायक ने कहा है कि हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहमदगंज, हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड के लगभग 18456 किसान समेत पूरे पलामू जिले के 74946 किसानों ने 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत अगहनी व भदई फसल का बीमा कराया था। दो वर्ष बीतने के बाद भी पलामू जिला के किसानों को फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि भुगतान नही हो पाया है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सुखाड़ का दंश झेल रहे पलामू के किसानों की इस वैश्विक महामारी कोरोना में आर्थिक स्थिति की सहज कल्पना की जा सकती है। कमलेश सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वे शीघ्र ही किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करवा दें। यदि जरूरत पड़ी तो किसानों की आवाज को विधानसभा में भी उठाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in