कांग्रेस का बिजली विभाग और केबुल कंपनी केइआई के खिलाफ आंदोलन जारी
कांग्रेस का बिजली विभाग और केबुल कंपनी केइआई के खिलाफ आंदोलन जारी

कांग्रेस का बिजली विभाग और केबुल कंपनी केइआई के खिलाफ आंदोलन जारी

रांची, 10 अगस्त (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस ने कहा है कि बिजली विभाग और केबुल कंपनी केइआई की लापरवाही से राज्य में हो रही निरंतर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 अगस्त से अब लापरवाह अधिकारियों के घर के बाहर सोशल मीडिया के माध्यम से पोल-खोल आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे और राजेश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 13 अगस्त को बिजली मुख्यालय और विद्युतीकरण कार्य में लगी कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के घर के बाहर पार्टी की ओर से सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से उनकी कारगुजरियों की पोल खोलने और उनकी कारस्तानियों से आसपास के लोगों को भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से चलाये जा रहे इस अभियान से बड़ी संख्या में आम लोग भी जुड रहे है। आज भी रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिर गया, जिसके कारण यह मार्ग घंटों बाधित रहा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली विभाग की लापरवाहियों के कारण अनेक दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की जान जा रही है। ऐसे दोषी अधिकारियों को चिह्नित तक जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रवक्ताओं ने कहा कि 11 अगस्त को पिछले चार महीने में बिजली विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटनाओं को लेकर पहली सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज भी डोरंडा के नेपाल हाउस से लेकर राजेंद्र प्रसाद चौक तक खोदे गये गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in