कांग्रेस उच्चस्तरीय समिति ने धरनाे पर बैठे लोगों से की मुलाकात
कांग्रेस उच्चस्तरीय समिति ने धरनाे पर बैठे लोगों से की मुलाकात

कांग्रेस उच्चस्तरीय समिति ने धरनाे पर बैठे लोगों से की मुलाकात

रांची, 23 अक्टूबर (हि. स.)। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की ओर से गठित पार्टी की उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों ने राजधानी रांची के मोरहाबादी में नौकरी की मांग को लेकर धरना तथा अनशन पर बैठे विभिन्न संगठनों तथा उनके प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही धरना व अनशन समाप्त कराया। समिति ने सबसे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात किया। जेटेड के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनकी परीक्षा 2013 में ली गयी थी। वर्ष 2016 में सभी परीक्षाएं और परिणाम घोषित किया गया, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। नियोजन नीति पर उनके मामले को उलझाया जा रहा है, जबकि इससे उनका कोई लेना-लेना नहीं है और न ही उच्च न्यायालय में ही उनका कोई मामला लंबित है। जेटेट सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और उम्र सीमा भी समाप्त हो रही है। नियमावली के चक्कर में पिछली सरकार ने उनके नियुक्ति के मसले को गुमराह किया। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लेकर वे प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव तथा समिति के संयोजक बादल पत्रलेख की देखरेख में मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर नियुक्ति देने की दिशा में पहल की जाएगी। दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए समिति के सदस्यों ने जेटेट शिक्षकों को अनशन एवं धरना समाप्त करने का अनुरोध किया, जिससे स्वीकार करते हुए जेटेट शिक्षकों ने अनशन को समाप्त कर दिया। साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आये शिक्षक वापस अपने-अपने घरों को लौट गये। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में विधायक ममता देवी, प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे आदि शामिल थे। इधर कांग्रेस उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों ने गृहरक्षा वाहिनी के नवचयनित अभ्यर्थियों से धरना समाप्त करने का आग्रह किया। समिति के सदस्यों ने चयनित गृहरक्षकों की मांगों पर आश्वासन को लेकर प्रदेश कांंग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर और कृषिमंत्री बादल से मोबाइल फोन पर बात करायी और धरना तोड़ने का निवेदन किया। गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य पिछले 20 दिनों से धरना दे रहे थे। उनका कहना था कि 2017 में उनसभी का शारीरिक जांच डोरंडा के जैप-1 मैदान में कराया और पुलिस चरित्र सत्यापन भी हो चुका है, वे सभी चयनित उममीद है, जिसका रिजल्ट वर्ष 2018 में ही निकल चुका है, लेकिन अभी तक प्रशिक्षण ने नहीं भेजा जा रहा है और अब उनकी उम्र सीमा भी समाप्त होने लगी है। इस बहाली में उनलोगों का चार वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और इतने लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकि वे सभी काफी गरीब परिवार से आते है। प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के आश्वासन पर गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने अपना अनशन समाप्त किया। कांग्रेस उच्चस्तरीय समिति ने धरना पर बैठे झारखंड सशस्त्र पुलिस सामान्य आरक्षी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी मांगों के समर्थन में सरकार से बातचीत कर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाते हुए धरना को समाप्त कराया। इसके अलावा समिति ने अनशनकारी पंचायत सचिव सह लिपिक के चयनित अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनके अनशन को तुड़वाया। पंचायत सचिव के चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस की उच्चस्तरीय समिति के सदस्यों के साथ काफी देर तक चली वार्ता के बाद और विशेषकर रोते-बिखलते छात्राओं को मनाकर अनशन तुड़वाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in