कल्याणकारी योजना सम्बंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

कल्याणकारी योजना सम्बंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कल्याणकारी योजना सम्बंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

खूंटी, 07 नवंबर(हि.स.)। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गयी परियोजना के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को शैलेस्वरी सेवा भवन में समापन हो गया। इस परियोजना को अजीम प्रेमजी परोपकारी पहल के तहत प्रदान संस्था द्वारा खूंटी और अड़की प्रखंड की 20 पंचायतों में चलायी जानी है। परियोजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक पंचायत फैसिलिटेटर व ब्लॉक के लिए ब्लॉक को ऑर्डिनेटर का चुनाव किया गया है। इन चुने हुए लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए प्रदान के कुन्चापू शंकर और प्रीति बोरा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में संविधान के बारे में सरकार की योजनओं का लाभ पाने के लिए योग्यताए योजनाओं में मिलने वाले लाभ व उन्हें प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बताया गया की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने का सबसे पहला अधिकार गांव व के सबसे गरीब एवं असहाय परिवार का है। सरकार एवं जिला प्रशासन भी उनकी मदद करना चाहते हैं,पर कई कारणों से योजनायों का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता है। प्रदान संस्था इस परियोजना में जिला एवं ब्लॉक प्रशासन के साथ मिलकर अति गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन परिवारों को जोड़ने का कार्य करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in