कलश स्थापना के साथ खूंटी में शारदीय नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ खूंटी में शारदीय नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ खूंटी में शारदीय नवरात्र शुरू

खूंटी, 17 अक्टूबर(हि. स.)। शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ शनिवार को जिलेभर में कलश स्थापना के साथ हुआ। मौके पर शहर के कर्रा रोड स्थित चौधरी मंडप, नेताजी चौक स्थित देवी गुड़ी, मिश्रा टोली स्थित दुर्गा मंदिर, मेन रोड स्थित हरि मंदिर एवं थाना परिसर के सामने गायत्री परिवार द्वारा संचालित मंदिर सहित अन्य सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापित कर विधि-विधान से नवरात्र का पूजा अनुष्ठान शुरू किया गया। इसके अतिरिक्त अनेक श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कलश स्थापित कर नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ किया। नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन-पूजन का विधान पूरा किया गया। मान्यता है कि शांति व उत्साह प्रदान करने वाली देवी भय का नाश करती हैं। देवी शैलपुत्री का स्वरूप सदैव शांत व सौम्य रहने की प्रेरणा देता है। कोरोना काल के कारण इस बार नवरात्र का अनुष्ठान सभी पंडालों में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, कर्रा, रनिया, अड़की मुरहू सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्र का अनुष्ठान सादगीपूर्ण ढंग हो रहा है। तोरपा में देवी मंडप पूजा समिति और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा सरकारी निर्देशें का पालन करते हुए नवरात्र अनुष्ठान किये जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in