करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत

देवघर 18 सितंबर(हि. स.) । मोहनपुर थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी निवासी शंकर यादव की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार मोहनपुर पावर स्टेशन के कनीय अभियंता शंकर यादव प्राइवेट मिस्त्री का काम करता था। उसे काम पर बुलाया गया और जैप 5 में काम पर लगा दिया गया। काम शुरू करते वक्त शटडाउन किया गया था ।लेकिन जब शंकर यादव काम कर ही रहा था कि अचानक से बिजली को चालू कर दिया गया, जिससे काम कर रहे शंकर यादव की करंट की चपेट में आ गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना काे लेकर जनप्रतिनिधि भूतनाथ यादव ने कहा कि बिजली विभाग के पास इंजीनियर विद्युत कर्मी मिस्त्री हैं। बावजूद प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर काम करवाया जा रहा था और कनीय अभियंता की वजह से ही इसकी जान गई है। लिहाजा दोषी कनिय अभियंता के ऊपर मामला दर्ज कराया जाए और परिजन में से एक को नौकरी देते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in