एसकेएमयू कुलपति ने डॉ अजय शुक्ल की रचित पुस्तक का विमोचन
एसकेएमयू कुलपति ने डॉ अजय शुक्ल की रचित पुस्तक का विमोचन

एसकेएमयू कुलपति ने डॉ अजय शुक्ल की रचित पुस्तक का विमोचन

दुमका, 02 सितंबर (हि.स.)। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ अजय शुक्ल द्वारा रचित पुस्तक का कुलपति प्रो सोना झरिया मिंझ ने बुधवार को विमोचन किया। पुस्तकों में सूर्य धर्मी साहित्यकार और अग्नि धर्मी पत्रकार डॉ पृथ्वीनाथ पांडेय की कृति का विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो मिंज ने कहा कि साहित्य को खेमे में नहीं बांटें क्योंकि साहित्य समाज का मार्गदर्शक होता है। साहित्य का अर्थ है जिसमें सबका हित हो, सबका कल्याण हो। इसमें युवाओं के सामने भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में साहित्यकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में ऐसी स्थिति नहीं बनने दें। कुलपति ने बताया कि शिक्षकों द्वारा पुस्तक लिखना उनकी कार्यकुशलता को परिलक्षित करता है। आगे इसी तरह लिखने के लिए कुलपति ने डॉ शुक्ल को प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in