एम्म्स निर्माण में तेज़ी लाने को लेकर डीसी ने समीक्षात्मक बैठक
एम्म्स निर्माण में तेज़ी लाने को लेकर डीसी ने समीक्षात्मक बैठक

एम्म्स निर्माण में तेज़ी लाने को लेकर डीसी ने समीक्षात्मक बैठक

देवघर, 23 नवम्बर(हि. स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को एम्स निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है, ऐसे में निर्माण में कार्य में आ रही समस्याओं को संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ जल्द पूर्ण करें, ताकि तय समय के अनुरूप एम्स की सुविधाओं को लाभ देवघर व आसपास के लोगों को मिल सके। ऐसे में कार्य में कोताही या देरी कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उपायुक्त ने बिजली विभाग से जुड़े लंबित मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जल्द से जल्द 11 केबी व 33 केबी के बिजली तारों व खम्भों को एम्स परिसर से शिफ्ट करें, ताकि आगे के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके। साथ हीं समीक्षा के क्रम में उन्होंने एम्स परिसर में पेयजल की व्यवस्था व पुनासी जलाशय परियोजना से जोड़ने को लेकर किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in