एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत रोटरी दामोदर वैली ने बांटे 3000 मास्क
एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत रोटरी दामोदर वैली ने बांटे 3000 मास्क

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत रोटरी दामोदर वैली ने बांटे 3000 मास्क

रामगढ़, 19 अगस्त (हि.स.) । करोना को देखते हुए रोटरी दामोदर वैली ने अपने 20वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए "एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान" शुरुआत की है। इसके तहत करीब 5000 मास्क बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया था। बुधवार को इसी क्रम में रोटरी दामोदर वैली के द्वारा रामगढ़ के चट्टी बाजार गोला रोड में करोना के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। क्लब के सदस्यों ने विभिन्न समाजसेवियों के बीच मास्क का वितरण किया। मौके पर रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि अपने निर्धारित लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए रोटरी दामोदर वैली ने लगभग अभी तक 3000 से अधिक मास्क का वितरण कर दिया है। और आने वाले दिनों में अपने निर्धारित लक्ष्य 5 हजार माक्स बांटने का है। उसे जल्द से जल्द सफलतापूर्वक पूरा करने को रोटरी दामोदर वैली संकल्पित है। आने वाले दिनों में इसे सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा। मौके पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास जैन, पूर्व अध्यक्ष धीरज सिंह, , समाजसेवी महेंद्र मोदी, पंकज वर्णवाल सहित अन्य सदस्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in