उपायुक्त ने सीएचसी नामकुम का किया दौरा , एएनएम के बीच बांटे एएनसी किट
उपायुक्त ने सीएचसी नामकुम का किया दौरा , एएनएम के बीच बांटे एएनसी किट

उपायुक्त ने सीएचसी नामकुम का किया दौरा , एएनएम के बीच बांटे एएनसी किट

रांची, 14 सितम्बर (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को सीएचसी नामकुम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम के तहत एएनएम के बीच डिजिटल एएनसी किट का वितरण किया। साथ ही डिजिटल एएनसी किट के संबंध में जारी ट्रेनिंग का भी जायजा लिया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर मद के सहयोग से रांची जिला के सभी सीएचसी केन्द्रों पर एएनएम के बीच डिजिटल एएनसी किट का वितरण किया गया है। इसके तहत सभी केन्द्रों पर एएनएम को किट के इस्तेमाल सम्बंधी ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने नामकुम सीएचसी में चल रही ट्रेनिंग का जायजा लिया। साथ ही, इस दौरान उन्होंने एएनएम के बीच किट का वितरण भी किया। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन द्वारा आमजनों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात के स्वास्थ्य जांच के लिए एएनसी किट का वितरण किया जा रहा है। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भी समय - समय पर एएनसी जांच हो सके।" उपस्थित सभी एएनएम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो सके। इसमें आप सभी एएनएम का महत्वपूर्ण योगदान है। आपके सहयोग से हम जन - जन तक सुविधाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं। आपको जो किट उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसके उपयोग करने के तरीकों को ठीक से सीख लें। आपके क्षेत्र में जितनी भी गर्भवती महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। उनके चार एएनसी जांच करवाना सुनिश्चित करें। इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करने में सहयोग मिलेगा बल्कि नवजात के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकेगा। *किट में क्या है* सभी एएनएम को एक बैग में किट दिया जा रहा है। इनमें एडल्ट वेइंग मशीन, इन्फैंट वेइंग मशीन, डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर, डिजिटल बीपी मॉनिटर और फटल डॉप्लर शामिल है। एडल्ट मशीन का इस्तेमाल जहां गर्भवती महिलाओं का वजन मापने के लिए दिया जा रहा है। वहीं नवजात शिशुओं का वजन मापने के लिए इन्फैंट वेइंग मशीन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किट में गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबीन जांच के लिए डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर दिया गया है। जिससे कि एनीमिया की शिकार गर्भवती महिलाओं की जांच समय रहते पूरी कर ली जाए और उनके खान-पान में जरूरी सुधार किया जा सके। साथ ही, ब्लड प्रेशर मापने के लिए डिजिटल बीपी मॉनिटर दिया गया है। इन सबके अलावे किट में एक फटल डॉप्लर दिया गया है। जिसके जरिए पेट में पल रहे बच्चे की धड़कन डीजिटल माध्यम से जांच की जा सकती है। ट्रेनिंग के दौरान बीडीओ नामकुम, सीओ नामकुम, एमओआईसी नामकुम डॉ नीलम सहित इस पूरे प्रॉजेक्ट को को-ऑर्डिनेट कर रही एडीएफ पूजा उपस्थित थीं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in